पटना के गांधी सेतु पर तीन वाहनों की टक्कर से लगा भीषण जाम, यातायात ठप होने से लोग परेशान

Edited By Harman, Updated: 27 Jan, 2025 11:31 AM

there was a huge jam on gandhi setu in patna due to collision of three vehicles

बिहार में घने कोहरे के कारण रविवार देर रात गांधी सेतु पुल पर बड़ा हादसा हुआ। दरअसल तीन वाहन आपस में टकरा गए। वहीं इस कारण गांधी सेतु पर कल रात से लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को...

पटना: बिहार में घने कोहरे के कारण रविवार देर रात गांधी सेतु पुल पर बड़ा हादसा हुआ। दरअसल तीन वाहन आपस में टकरा गए। वहीं इस कारण गांधी सेतु पर कल रात से लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हाजीपुर की ओर पाया नंबर 7 के पास हुआ है।  ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास 3 गाड़ियों में टक्कर हुई थी, जिस वजह से यहां लंबा जाम लगा हुआ। उन्होंने बताया कि जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोड़ी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड के पास भी यातायात प्रभावित हो रहा है। जाम हटने में कुछ और घंटे लग सकते हैं। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के कारण समय पर नहीं चल पा रही हैं।

वहीं ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच वाहनों को हटाकर जाम हटाने में जुटी हुई है। फिलहाल जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं कई लोग वाहन से उतरकर पैदल ही पुल पार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!