Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jan, 2025 06:24 PM
राहुल गांधी ने शनिवार को बापू सभागार में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, 'देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए राष्ट्रव्यापी जातिगत गणना कराई जानी चाहिए लेकिन यह गणना बिहार जैसी फर्जी नहीं होगी। देश में जातिगत गणना के...
पटना: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने बिहार की नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी जातिगत गणना को फर्जी बताया और कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए ऐसी गणना अवश्य होनी चाहिए लेकिन इस राज्य में जैसी हुई वैसी नहीं। उन्होंने कहा कि यहां लोगों को बेवकूफ बनाया गया।
राहुल गांधी ने शनिवार को बापू सभागार में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, 'देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए राष्ट्रव्यापी जातिगत गणना कराई जानी चाहिए लेकिन यह गणना बिहार जैसी फर्जी नहीं होगी। देश में जातिगत गणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए।' कांग्रेस नेता ने जातीय जनगणना की मांग को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर करवाकर रहेगी।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना से संबंधित विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराएगी। उनकी सरकार आरक्षण की 50 प्रतिशत की बाधा को ध्वस्त कर देगी। गांधी ने कहा, 'संविधान में कहां लिखा है कि भारत की सारी संपत्ति सिर्फ दो से तीन लोगों के हाथ में चली जानी चाहिए। आज के भारत में विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं है। जब मैं पिछड़े समुदाय, दलितों, आदिवासियों से ताल्लुक रखने वाले भाजपा सांसदों से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि हमें पिंजरे में डाल दिया गया है।'