Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jan, 2025 02:39 PM
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारी दी और भाग निकले। आस पास के लोगों ने तत्काल उन्हें पिपरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। दीप नारायण पौदार पिपरा थाने के तेतराही अमहा गांव के रहने...
सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सशस्त्र अपराधियों ने लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुपौल-पिपरा राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर लिटियाही में अवस्थित एक पेट्रोल पंप का मैनेजर दीप नारायण पौदार मोटरसाइकिल से पिपरा आ रहे थे। जैसे ही वे पिपरा बाजार के समीप पहुंचे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर कर उनका वाहन रूकवाया और बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसमें रखे हुए रुपए लूट ली।
सूत्रों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारी दी और भाग निकले। आस पास के लोगों ने तत्काल उन्हें पिपरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। दीप नारायण पौदार पिपरा थाने के तेतराही अमहा गांव के रहने वाले थे। लूटी रकम कितनी थी इसका पता नहीं चल पाया है। इधर, हत्या के कारण आक्रोशित लोगों ने सुपौल -पिपरा मार्ग को जाम कर रखा है। जाम ख़त्म कराने के लिए प्रशासनिक पहल की जा रही है।