लालू के बयान पर विजय कुमार सिन्हा का पलटवार, कहा- RJD रहें या ना रहें, बिहार में एनडीए सरकार आना तय

Edited By Harman, Updated: 13 Feb, 2025 01:20 PM

vijay kumar sinha s retort on lalu s statement

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा(Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections) में एनडीए(NDA)...

Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha: पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections) में एनडीए(NDA) की सरकार बनना तय है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि राजद रहेगा या नहीं।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव ने बिहार की छवि को धूमिल किया, जातीय उन्माद फैलाया और राज्य को बर्बादी की ओर धकेला। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं, बल्कि उन लोगों की जरूरत है जो समाज में सद्भाव और विकास को आगे बढ़ाएं।

लालू के बयान पर भाजपा का पलटवार 

BJP प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है जब उनका सपना टूटेगा तब अस्तित्व में आएगा असलियत यह है कि राजद के बिधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी हार होंगी। राजद को बिहार की जनता इतना जोर फटका मारेगी कि राजद कभी खड़ा होने लायक नहीं रहेगा। 

एनडीए के शासन में बिहार विकास के पथ पर आगे निकल चुका

BJP प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने  दिल्ली के बाद अब बिहार में भी एनडीए की विजय यात्रा जारी है। लालू और राबड़ी जी ने अपने शासनकाल में बिहार को बदनामी और बदहाली के अलावा क्या दिया। बिहार के लोग लालटेन युग और जंगल राज में कभी जाना नहीं चाहेंगे एनडीए के शासन में बिहार विकास के पथ पर आगे निकल चुका है।

जानें RJD सुप्रीमो लालू यादव ने क्या कहा

दिल्ली ( Delhi Assembly Elections) में बड़ी जीत के बाद BJP नेताओं के दावे कि दिल्ली के बाद बिहार की बारी है और 225 पार होगा। इस पर लालू यादव का बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि कोई कितना भी करे दावा लेकिन हमारे रहते बिहार में BJP की सरकार नहीं बनेगी। बिहार में सिर्फ़ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!