Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2024 03:46 PM
#excisesuperintendent #buxarpolice #utpadvibhagkahal #buxar
बक्सर के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है। भगोड़े उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उत्पाद...
बक्सर: बक्सर के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है। भगोड़े उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उत्पाद अधीक्षक, लम्बे समय से शराब कारोबारियो के साथ सांठगांठ कर यूपी के सीमा से बक्सर में शराब की सप्लाई कराता था। दरअसल 21 जून 2024 को औद्योगिक थाने की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु से शराब लदी एक के बाद एक तीन गाड़ियां को पकड़ा था। चालक से पूछताछ के आधार पर शराब लदी एक इंडिका कार और एक होंडा सिटी कार को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दिया....