Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jan, 2025 02:32 PM
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मधुकान चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक चार पहिया वाहन का चालक वाहन जांच देखकर गाड़ी वापस ले जाने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस...
छपरा: बिहार में सारण जिले की दिघवारा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मधुकान चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक चार पहिया वाहन का चालक वाहन जांच देखकर गाड़ी वापस ले जाने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस बल ने जब उक्त चार पहिया वाहन की तलाशी ली तो 165 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने उक्त वाहन में सवार सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी वीरचन्द्र कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमा को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।