शहीद की पत्नी की वो अंतिम इच्छा.. जो पति का पार्थिव शरीर आने पर हुई पूरी, भावुक दृश्य देख रो पड़ा पूरा गांव

Edited By Ramanjot, Updated: 22 May, 2025 01:09 PM

when the martyr s body arrived his wife drank water

दरअसल, गुरुवार को संतोष यादव का पार्थिव शरीर भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला भिट्ठा गांव पहुंचा। वहीं शहीद के पार्थिव शरीर के लिपटकर परिजन रोने लगे। इसी दौरान शहीद की पत्नी साधना कुमारी की वो इच्छा भी पूरी करवाई गई,...

Bhagalpur News: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भागलपुर जिले के लाल संतोष कुमार यादव का आज अंतिम संस्कार है। शहीद का पार्थिव  शरीर जैसे ही भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा, हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। इस दौरान सबसे भावुक क्षण वो रहा जब शहीद के हाथों से उनकी पत्नी साधना कुमारी को पानी पिलाया गया। यह दृश्य देख सबकी आंखें नम हो गई। 

दरअसल, गुरुवार को संतोष यादव का पार्थिव शरीर भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला भिट्ठा गांव पहुंचा। वहीं शहीद के पार्थिव शरीर के लिपटकर परिजन रोने लगे। इसी दौरान शहीद की पत्नी साधना कुमारी की वो इच्छा भी पूरी करवाई गई, जिसकी जिद वो बीते दो दिनों से कर रही थी। बता दें कि जैसे ही साधना कुमारी को पति की शहादत की खबर मिली थी उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। 

PunjabKesari

वहीं अब शहीद संतोष का पार्थिव शरीर आया तो उनके हाथों ही पत्नी साधना कुमारी को पानी पिलाया गया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। दरअसल, इससे पहले बुधवार की शाम पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे थे तो उन्होंने साधना कुमारी को पानी पीने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!