Edited By Harman, Updated: 22 Aug, 2025 09:02 AM

रखंड में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन छात्राओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Jharkhand News: झारखंड में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन छात्राओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रांची में आकाशीय बिजली गिरने से 3 स्कूली छात्राओं की मौत
रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरकोपी थाने के अंतर्गत होंडपीरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। ये छात्राएं स्कूल से घर लौट रहीं थीं। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साहू ने बताया, ‘‘पांच से 12 साल की उम्र की ये छात्राएं अपराह्न करीब तीन बजे होंडपीरी के सरकारी स्कूल से घर लौट रहीं थीं।'' मृतकों की पहचान परी उरांव (5), अंजलिका कुजूर (7) और बासमती उरांव (12) के रूप में की गई। साहू ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
पलामू जिले में ठनका गिरने से किसान की गई जान
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना पलामू जिले में चैनपुर क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान, लव कुमार चौधरी (38), की मौत हो गई। घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था।