Edited By Harman, Updated: 04 Feb, 2025 02:29 PM
: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण आगजनी की घटना घटित हुई है। दरअसल यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सोमवार देर रात भयानक आग लग गई। वहीं इस हादसे में दुकान के अंदर पड़ा करोड़ों रुपये का समान जलकर राख हो गया है।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण आगजनी की घटना घटित हुई है। दरअसल यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सोमवार देर रात भयानक आग लग गई। वहीं इस हादसे में दुकान के अंदर पड़ा करोड़ों रुपये का समान जलकर राख हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, आगलगी की घटना हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करियातपुर में हुई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटित हुई है। वहीं आग बुझाने के क्रम में दुकान के मालिक प्रकाश कुमार भी झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला तथा बड़ी मुश्किल से 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। लगभग डेढ़ करोड़ रूपए के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है।