Edited By Harman, Updated: 04 Feb, 2025 09:11 AM
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि झारखंड में रेलवे के विकास में तेजी लाने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड को 7,306 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10...
Jharkhand News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि झारखंड में रेलवे के विकास में तेजी लाने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड को 7,306 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड में 1,311 किलोमीटर नयी पटरियां बिछाई गईं, “जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक है।”
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा विकास
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्य में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 2,314 करोड़ रुपये की लागत से कुल 57 स्टेशन का विकास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, ‘‘झारखंड में रेलवे का निवेश लगभग 60,000 करोड़ रुपये का है।'' आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 2014 से झारखंड में 943 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और राज्य ने 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। इसमें कहा गया कि झारखंड में 14 जिलों को कवर करने वाली 12 वंदे भारत ट्रेन चलती हैं।