Edited By Khushi, Updated: 16 Jul, 2025 02:25 PM

Ranchi News: चोर जब चोरी करता है तो सारा कीमती सामान लेकर फटाफट रफूचक्कर हो जाता है, लेकिन झारखंड के रांची में चोरी करने आया चोर चोरी करने के बजाय घोड़े बेच कर सो गया।
Ranchi News: चोर जब चोरी करता है तो सारा कीमती सामान लेकर फटाफट रफूचक्कर हो जाता है, लेकिन झारखंड के रांची में चोरी करने आया चोर चोरी करने के बजाय घोड़े बेच कर वहीं सो गया।
दरअसल, रांची के एक गांव में स्थित पुराने शिव मंदिर में आधी रात को एक युवक पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चोरी करने घुसा, लेकिन इस दौरान चोर को नींद आ गई जिससे वह चुराया सामान (चांदी का एक त्रिशूल और कुछ सिक्के) लेकर वहीं सो गया। सुबह गांव वालों ने जब मंदिर में चोर को खर्राटे मारते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चांदी का त्रिशूल और सिक्के जब्त कर लिए हैं।