Edited By Khushi, Updated: 10 Aug, 2024 11:06 AM
गिरिडीह में लोभी ससुराल वालों के साथ मिलकर पति रंजीत वर्मा ने आत्महत्या की प्लानिंग कर 22 वर्षीय पत्नी जूही कुमारी की हत्या कर दी और मामले को सुसाइड साबित में बदलने के लिए मृतका के शव को न्यू गिरिडीह कोडरमा रेलखंड के सिहोडीह रेलवे लाइन में फेंक दिया।
गिरिडीह: गिरिडीह में लोभी ससुराल वालों के साथ मिलकर पति रंजीत वर्मा ने आत्महत्या की प्लानिंग कर 22 वर्षीय पत्नी जूही कुमारी की हत्या कर दी और मामले को सुसाइड साबित में बदलने के लिए मृतका के शव को न्यू गिरिडीह कोडरमा रेलखंड के सिहोडीह रेलवे लाइन में फेंक दिया।
आरोपी रंजीत वर्मा समेत ससुराल वाले घर को बंद कर एक साल के बेटे को लेकर फरार हो गए। हत्या की प्लानिंग ऐसा रही कि ठीक उसी वक्त इस रेलखंड में न्यू गिरिडीह कोडरमा पैसेंजर ट्रेन गुजरी और मृतका के शव को क्षत विक्षत कर गुजर गई। हत्या की प्लानिंग को सुसाइड में बदलने का प्रयास भी नाकाम रहा क्योंकि मृतका के सिहोडीह ससुराल के कमरे के बाहर खून के धब्बे दिखें। इस दौरान जानकारी मिलने के जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज वर्मा समेत मायके वाले जूही कुमारी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि रेल लाइन में जूही का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस दौरान जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज वर्मा ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस भी मामले को हत्या ही मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट बोलने की बात पुलिस द्वारा कही गई है।
जानकारी के अनुसार हीरोडीह थाना इलाके के भांडारों गांव निवासी रंजीत वर्मा के साथ जूही कुमारी की शादी साल 2021 में हुई थी। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ, उधर मृतका के पिता कुलदीप शरण ने कहा कि दहेज में लगातार पांच लाख का डिमांड किया जा रहा था, इसे लेकर पहले भी कई बार बैठक के मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके दामाद रंजीत वर्मा समेत ससुराल वालों द्वारा लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। इसी क्रम में पिता समेत मायके वाले को गुरुवार की सुबह सूचना दिया गया कि जूही कुमारी का शव रेलवे लाइन में पड़ा हुआ है और जब मायके आए तो देखा की शव पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपी पति रंजीत वर्मा का पुश्तैनी मकान बेंगाबाद थाना इलाके के चिनागढ़ है, लेकिन जूही के पति और ससुराल वाले पिछले कई सालों से सिहोडीह में भी मकान बनाकर रह रहे थे। जबकि रंजीत वर्मा खुद एक फार्मसिस्ट है और शहर में ही दवा दुकान चलाता है।