Edited By Harman, Updated: 03 Jan, 2025 09:33 AM
झारखंड के गिरिडीह में नकाब पहने अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। वहीं नकाबपोश अपराधी लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए हैं।
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में नकाब पहने अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। वहीं नकाबपोश अपराधी लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर चौक स्थित सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर मे शुक्रवार को रात लगभग 3 बजे नकाबपोश सात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, सात की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल एवं धारदार हथियार को दिखाते हुए घर मे महिलाओं एवम बच्चों सहित बुजुर्गों को अपने बस में कर लिया एवं घर के हर एक कोने-कोने को खंगाला।
पीड़ित परिवार ने बताया अपराधियों ने लगभग 20 मिनट तक घर में तांडव मचाते हुए घर में रखें सोना चांदी एवं नगदी रुपए लेकर चलते बने इतना ही नहीं अपराधियों ने घर में उपस्थित महिलाओं के मोबाइल भी छीन लिए परंतु गृह स्वामी का छोटा पुत्र अपना मोबाइल बचाने में सफल रहा। बताया जाता है कि अपराधियों ने घर के अलमारी में रखे लगभग 8 लाख के जेवर तथा 2 लाख नगदी लेकर चलते बने ।
इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बिरनी थाना की पुलिस बिराजपुर पहुंच चुकी है एवम घटना की जांच में जुट गई है ।