Edited By Harman, Updated: 31 Dec, 2024 12:58 PM
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है। मरांडी ने कहा झारखंड में बेरोजगारी आसमान छू रही है।रोजगार सृजन योजनाएं केवल कागज़ों तक ही सीमित...
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है। मरांडी ने कहा झारखंड में बेरोजगारी आसमान छू रही है। बेरोजगारी कम करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की गई थी। लेकिन यह योजना केवल कागज़ों पर ही सीमित रह गई है।
मरांडी ने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में, गिरिडीह जिले के 416 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया, लेकिन एक भी व्यक्ति को ऋण स्वीकृत नहीं हुआ। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा कि हेमंत जी, सिर्फ कागज़ी घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरता।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वादे करना आसान है, लेकिन असली चुनौती उन्हें धरातल पर लागू करना है। राज्य के लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। अपनी घोषणाओं को कागज़ों से बाहर निकालकर रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित करिए।