बन्ना गुप्ता ने नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर पूर्वी सिंघभूम के DC को दिए निर्देश, लोगों से की ये अपील

Edited By Khushi, Updated: 17 Sep, 2024 12:25 PM

banna gupta gave instructions to the dc of east singhbhum

झारखंड में जमशेदपुर के तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित रखने की चिंता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने व्यक्त करते हुए उपायुक्त को विशेष निर्देश जारी कर राहत एवं बचाव कार्य करने को कहा हैं।

रांची: झारखंड में जमशेदपुर के तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित रखने की चिंता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने व्यक्त करते हुए उपायुक्त को विशेष निर्देश जारी कर राहत एवं बचाव कार्य करने को कहा हैं।

सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर पोस्ट कर बन्ना गुप्ता ने लिखा कि लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा हैं और खतरे के निशान के करीब हैं, नदी तट पर रहने वाले लोगों से अनुरोध हैं कि सतर्क रहें। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा हैं कि मामले में सतकर्ता बरतते हुए ऐसे पीड़ितों को चिन्हित करते हुए सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का उपाय करें। साथ ही उनके दवाइयां, रहने और खाने का भी इंतजाम सुनिश्चित करें और राहत एवं बचाव कार्य चलाये।

बन्ना गुप्ता ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की हैं एवं नदी में नहीं जाने का आग्रह किया हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों से भी क्षेत्र में भ्रमण कर पीड़ित परिवार का सहयोग करने का आह्वान किया हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!