Edited By Khushi, Updated: 01 Feb, 2025 11:45 AM
3 फरवरी यानी सोमवार को झारखंड में सरकारी छुट्टी की घोषणा हो गई है। दरअसल, झारखंड सरकार ने बसंत पंचमी को लेकर राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया है।
रांची: 3 फरवरी यानी सोमवार को झारखंड में सरकारी छुट्टी की घोषणा हो गई है। दरअसल, झारखंड सरकार ने बसंत पंचमी को लेकर राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया है।
इसे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना भी जारी की है। विभाग के संयुक्त सचिव, आरिफ हसन के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना जारी की गई। वहीं, बता दें कि पहले 2 फरवरी (रविवार) को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे बदलकर 3 फरवरी (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
बसंत पंचमी
हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन पूजा की जाती है। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) नाम से भी जाना जाता है। मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। मान्यता है कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थी और इसलिए इस तिथि को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है।