भाभी सीता सोरेन की घर वापसी पर देवर बसंत सोरेन ने जाहिर की अनभिज्ञता, दिया ये जवाब

Edited By Khushi, Updated: 01 Feb, 2025 11:12 AM

brother in law basant soren expressed ignorance

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता बसंत सोरेन ने बड़ी भाभी और जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन के घर वापसी के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है।

दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता बसंत सोरेन ने बड़ी भाभी और जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन के घर वापसी के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है। सोरेन ने बीते शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झामुमो ओर से हर साल की तरह इस बार 2 फरवरी को आयोजित 46वें झारखंड दिवस की तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार झामुमो सुप्रीमो गुरूजी शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में पार्टी को मिली भारी सफलता से पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक एवं आम लोगों में भारी जोश और उत्साह है। इस वजह से इस बार 46वां झारखंड दिवस ऐतिहासिक होगा।

"पिछले साल काफी गमगीन माहौल में झारखंड दिवस मनाया गया"
झामुमो नेता ने कहा कि पिछले साल इसी 31 जनवरी को झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद रहने के बावजूद तथाकथित मनगढ़ंत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। इस वजह से पार्टी कार्यकर्ता बेहद दुखी थे। इस वजह से पिछले साल काफी गमगीन माहौल में झारखंड दिवस मनाया गया था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से झामुमो के नेतृत्व में राज्य में दुबारा महागठबंधन की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में कोराना की वजह से राज्य की यूपीए सरकार को महज दो वर्ष ही काम करने का अवसर मिला। फिर भी राज्य सरकार ने जनता की आकांक्षाओं को धरातल पर उतारने में सफल रही। सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में दूसरी बार महागठबंधन की मजबूत सरकार बनी है जो तेजी से अपने वादों को धरातल पर उतारने में जुट गयी है। इस बार यहां आयोजित झारखंड दिवस में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में केन्द्र सरकार के पास झारखंड के हिस्से की रोयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए का अविलम्ब भुगतान करना मुख्य मुद्दा होगा।

"पार्टी में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है"
रैली को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दुमका के सांसद नलिन सोरेन, राजमहल के सांसद विजय हांसदा, पार्टी के सभी सांसद व विधायक के साथ पार्टी के शीर्ष नेता एवं पदाधिकारी संबोधित करेंगे। इसी क्रम में सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो की बड़ी बहू और बड़ी भाभी पूर्व विधायक सीता सोरेन के भाजपा से मोहभंग होने तथा अपने पुराने घर झामुमो में वापसी से संबंधित सवाल पूछने पर कहा कि इस संबंध में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अथवा पार्टी के किसी नेता से सम्पर्क किये जाने की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी दल या पार्टी में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आने जाने का सिलसिला चलता रहता है। इसमें नया कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि दुमका में हाईकोर्ट का बैंच एवं मिनी सचिवालय स्थापित सहित उपराजधानी का पूर्ण स्वरुप देने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। झामुमो नेता ने कहा कि रैली को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दुमका के सांसद नलिन सोरेन, राजमहल के सांसद विजय हांसदा, पार्टी के सभी सांसद व विधायक के साथ शीर्ष नेता एवं पदाधिकारी संबोधित करेंगे। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!