Edited By Nitika, Updated: 27 Aug, 2024 09:24 AM
झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कतरास रोड मटकुरिया स्थित गुरूपाल सिंह के ठिकाने पर सीबीआई (CBI) की टीम नें दबिश दी है।
धनबादः झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कतरास रोड मटकुरिया स्थित गुरूपाल सिंह के ठिकाने पर सीबीआई (CBI) की टीम नें दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार, धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक गुरूपाल सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की टीम नें दबिश दी, जिसके बाद पूछताछ में डॉ. प्रणय पुरवे का नाम सामने आया। सीबीआई की टीम ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भी दबिश दी। फिलहाल गुरूपाल सिंह, डॉ. प्रणय पुरवे सहित अशोक चौरसिया एवं एक अन्य को सीबीआई अपने साथ उठाकर ले गई है और पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पैसों के लेनदेन सहित कई मामलों में इन लोगों की संलिप्तता की बातें सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। ऐसे में जब तक कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक इस मामले में कुछ कहना मुश्किल है।