Edited By Khushi, Updated: 27 Mar, 2025 10:35 AM
रांची: बीते बुधवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जेएससीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री एकादश ने स्पीकर एकादश को हरा दिया। स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी मैन ऑफ द मैच...
रांची: बीते बुधवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जेएससीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री एकादश ने स्पीकर एकादश को हरा दिया। स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

स्पीकर एकादश को जीतने के लिए मुख्यमंत्री एकादश ने 105 रन का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा स्पीकर एकादश की टीम नहीं कर सकी। पहली पारी में मुख्यमंत्री एकादश के कप्तान हेमंत सोरेन को जयराम महतो ने आउट किया था। खास बात यह रही कि दूसरी पारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बदला चुकाते हुए जयराम महतो का विकेट उखाड़ दिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 रन और प्रदीप यादव ने 13 रन बनाए। अनूप सिंह ने 17 और इरफान अंसारी ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। मुख्यमंत्री एकादश ने 103 रन बनाकर स्पीकर एकादश को जीत के लिए 104 रन का टारगेट दिया, जिसे स्पीकर एकादश पूरा नहीं कर पाया।

मुख्यमंत्री एकादश में अनूप सिंह, इरफान अंसारी, विकास मुंडा, अमित महतो, आलोक सोरेन, अरूप चटर्जी, राजेश कच्छप, संजीव सरदार, भूषण बाडा, दशरथ गगरई, समीर मोहंती और जगत मांझी शामिल थे, जबकि टीम मैनेजर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर थे। स्पीकर एकादश के कप्तान विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो थे जबकि सीपी सिंह टीम के मैनेजर थे। इस टीम में नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, राज सिन्हा, अमित यादव, कुमार उज्जवल, शत्रुघ्न महतो, प्रकाश राम, प्रदीप प्रसाद, जयराम महतो, निर्मल महतो, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, रोशन लाल चौधरी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, जर्नादन पासवान और सरयू राय शामिल थे।