स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लोदा मुर्मू के परिवार से की मुलाकात, दी आर्थिक सहायता, कहा- सरकार उनके साथ खड़ी

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Mar, 2025 02:27 PM

health minister irfan ansari met loda murmu s family

मंत्री डॉक्टर अंसारी ने कहा, 'इलाज के अभाव में किसी की मौत हो जाना अब बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर झारखंडवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि यदि कोई भी व्यक्ति...

रांची: झारखंड में दक्षिण बहाल के पंचमौहली कटंकी निवासी लोदा मुर्मू के निधन की खबर सुनते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी तुरंत उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मंत्री ने परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दु:खद घड़ी में वे पूरी तरह उनके साथ हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की और भरोसा दिलाया कि आगे भी किसी प्रकार की जरूरत होने पर सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी। 

मंत्री डॉक्टर अंसारी ने कहा, 'इलाज के अभाव में किसी की मौत हो जाना अब बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर झारखंडवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार हो या किसी भी तरह की चिकित्सा संबंधी परेशानी में हो, तो बेहिचक मुझसे सीधे संपर्क करें। पैसे की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा। हर जरूरतमंद को सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।' परिवार से मिलने के बाद मंत्री ने यह भी कहा कि वे लोदा मुर्मू के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है, उसके लिए वे हमेशा उनके सुख-दुख में सहभागी रहेंगे। 

मंत्री ने कहा, 'आप लोगों ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो य ह मेरा दायित्व है कि इसका लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिले। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने मंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने कहा कि डॉक्टर इरफान जनता के सच्चे सेवक हैं, जो हमेशा उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। उनके आने से परिवार को बड़ा संबल मिला है। इस दौरान मंत्री ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में किसी को भी इलाज के अभाव में जीवन न गंवाना पड़े। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

20/1

3.0

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 20 for 1 with 17.0 overs left

RR 6.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!