Edited By Khushi, Updated: 10 Mar, 2025 06:08 PM

Garhwa News: गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है।
Garhwa News: गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जाएगी।"
बता दें कि जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में एक पटाखा दुकान में आग लग गई। आग लगी घटना में 3 बच्चे समेत 5 लोग जिंदा जल गए जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। घटना के समय दुकान का शटर बंद होने के कारण कोई बाहर नहीं निकल सका। मरने वाले 5 लोगों में 7, 9, और 14 साल के 3 बच्चे हैं और 2 पुरुष हैं। कहा जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर चारपाई पर पटाखे रखकर बेच रहा था। इस दौरान दुकान के बाहर आग लग गई। दुकान को आग से बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर दिया गया, लेकिन आग दुकान में पहुंच गई और दुकान के अंदर मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं।