Edited By Harman, Updated: 03 Sep, 2024 02:51 PM
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानि आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थी।
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानि आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थी।
"हमने उनसे एक शिष्टाचार मुलाकात की"
इस मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन निकले और मीडिया से बात की। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिन से राहुल गांधी से और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करनी थी लेकिन समय नहीं मिल रहा था। आज हमें समय मिला तो हमने उनसे एक शिष्टाचार मुलाकात की। जातिगत जनगणना को लेकर आरएसएस के बयान पर हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग है, वो अपना बयान देंगे ही, हमें अपने काम से मतलब है।
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार यानि आज 3 सितंबर को दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे।