वित्त मंत्री के बजट पर दीपक प्रकाश ने जताई खुशी, कहा- यह बजट नए और विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला है

Edited By Khushi, Updated: 01 Feb, 2025 05:46 PM

deepak prakash expressed happiness over the budget of the finance

झारखंड में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार 3.0 के आम बजट को नए और विकसित भारत बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला बजट बताया है।

रांची: झारखंड में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार 3.0 के आम बजट को नए और विकसित भारत बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला बजट बताया है।

दीपक प्रकाश ने कहा कि इस बजट के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के करोड़ों मध्यम वर्गीय और नौकरी पेशा लोगों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसके तहत अब 12.75 लाख तक की आय पूरी तरह से टैक्स फ्री हो गया है। उन्होंने इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में सभी समाज का ध्यान रखा गया है। इस वर्ष एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे। इस बजट में हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा, महिलाओं के लिए पहली बार महिला उद्यमी को 2 करोड़ का टर्म लोन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की लघु उद्योग के महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना।

दीपक प्रकाश ने कहा कि इस बजट में सेना को आत्मनिर्भर बनाने की झलक दिखी है। प्रकाश ने बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना, राज्य में आईआईटी का विस्तार एवं मखाना बोर्ड और 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाने की निर्णय का स्वागत किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!