Edited By Khushi, Updated: 06 Mar, 2025 04:32 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में आवारा कुत्तों (Dogs) का आतंक देखने को मिला है। यहां कुत्तों (Dogs) ने एक बच्चे पर हमला कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में आवारा कुत्तों (Dogs) का आतंक देखने को मिला है। यहां कुत्तों (Dogs) ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एक साथ 3 लोगों पर अवारा कुत्तों ने किया हमला
मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवन नगर का है। बताया जा रहा है कि 3 वर्षीय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने मासूम का जबड़ा चबा डाला। एक युवक बच्चे को बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन कुत्तों ने उस पर भी हमला कर उसकी उंगली चबा डाली। कुत्तों का आतंक इतना ही नहीं रुका। युवक को बचाने पहुंचे एक अन्य युवक पर भी कुत्तों ने हमला किया।
घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं, कुत्ते द्वारा एक साथ 3 लोगों पर हमला करने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हर तरफ सनसनी फैली हुई है।