शिक्षा केवल डिग्री नहीं, समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भी है: राज्यपाल संतोष गंगवार

Edited By Khushi, Updated: 25 Jul, 2025 06:16 PM

education is not just a degree it is also a responsibility

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षणिक आयोजन नहीं, बल्कि मेहनत, समर्पण और संकल्प की परिणति है।

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षणिक आयोजन नहीं, बल्कि मेहनत, समर्पण और संकल्प की परिणति है।

राज्यपाल ने महान स्वतंत्रता सेनानियों नीलाम्बर-पीताम्बर को नमन करते हुए कहा कि इस भूमि पर शिक्षा का दीप प्रज्वलित होते देखना हर्ष का विषय है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की सराहना करते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र में शिक्षा, सशक्तिकरण और विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनमानस को शिक्षा के क्षेत्र में श्री चंद्रवंशी जी से काफी आशाएं हैं। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आह्वान किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि नैतिक मूल्य, सामाजिक चेतना, सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम से युक्त व्यक्तित्व का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने आसपास के गांवों को गोद लें और शिक्षा एवं नवाचार के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समस्याओं के समाधान में सहभागी बनें। विद्यार्थियों को केवल जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर, अन्वेषक और समाजसेवी नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में प्रयास किए जाएं।      

राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय केवल डिग्री प्रदान करने वाला केंद्र न बने, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सहायक, संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण करने वाला एक सशक्त शैक्षणिक केंद्र बने। राज्यपाल ने यह भी कहा कि ‘मैं राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध हूं। इस दिशा में ठोस कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। यदि सभी शिक्षण संस्थान इस प्रयास में सहभागिता करें, तो हमारा झारखण्ड निश्चित ही एक ‘एजुकेशन हब' के रूप में प्रतिष्ठित हो सकता है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है।' राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने ओडिशा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। इससे पूर्व राज्यपाल महोदय ने वहां लक्ष्मी चंद्रवंशी बॉयज हॉस्टल, लक्ष्मी चंद्रवंशी गर्ल्स हॉस्टल और विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!