Edited By Khushi, Updated: 07 Apr, 2025 02:46 PM

Chaibasa News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार...
Chaibasa News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाडतोपा पंचायत क्षेत्र के मुगंगुट का है। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर अनबन होने के बाद प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। शव अर्धनग्न हालत में था। उसका कपड़ा बगल में फेंका हुआ था। इसके अलावा मोबाइल, चप्पल और काला रंग का चश्मा भी घटनास्थल के पास पड़ा हुआ था।
मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया गया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक वे मृतका का शव नहीं लेंगे। वहीं, मृतका ईंट भट्ठा में काम किया करती थी।