"आधुनिक तकनीक से जुड़ेंगे सरकारी अस्पताल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी", स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा

Edited By Harman, Updated: 31 Mar, 2025 08:56 AM

government hospitals will be connected with modern technology health minister

मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। कहा कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक तकनीक वाली मशीनें लगाई जाएंगी और उन्हें संचालित करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की...

Health Minister Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने धनबाद में अंकुरम आईवीएफ - आईवीएफ एवं फर्टिलिटी सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। मंत्री ने रविवार को फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ, मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे। 

"संतान सुख से बड़ा कोई सुख नहीं होता"

मंत्री डॉ. अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि संतान सुख से बड़ा कोई सुख नहीं होता। उन्होंने कहा, 'जो मां या बहन संतान सुख से वंचित रह जाती हैं, उन्हें न केवल परिवार में बल्कि समाज में भी कई तरह की परेशानियों और तानों का सामना करना पड़ता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन आधुनिक टेक्नोलॉजी ने इस स्थिति को बदल दिया है। अब आईवीएफ (इन विट्रो फटिर्लाइजेशन) जैसी तकनीक के माध्यम से बांझपन का सफल उपचार संभव हो गया है, जिससे मातृत्व का सुख पाने की राह आसान हुई है। 

"300 नई एंबुलेंस और 300 बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी"

मंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्दढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए राज्य सरकार 300 नई एंबुलेंस और 300 बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रही है, जिससे आपात स्थिति में लोगों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि झारखंड में इलाज के अभाव में अब किसी की जान नहीं जाएगी। 

"पीपीपी मॉडल के तहत खुलेंगे राज्य में नए मेडिकल अस्पताल"

मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में पीपीपी मॉडल के तहत नए अस्पताल खोले जाएंगे, ताकि सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम हो और मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक तकनीक वाली मशीनें लगाई जाएंगी और उन्हें संचालित करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। मंत्री ने कहा, 'मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं और राज्यवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हर निर्णय झारखंड के हित में लिया जा रहा है और इसके लिए मुझे जनता का समर्थन चाहिए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!