राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद रणधीर वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जायेगा

Edited By Khushi, Updated: 04 Jan, 2025 02:21 PM

governor santosh gangwar paid tribute to martyr randhir verma

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बीते शुक्रवार को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34 वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवाओं से शहीद रणधीर वर्मा की शहादत से प्रेरणा लेने का अनुरोध करते हुए राज्यपाल ने कहा कि...

धनबाद: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बीते शुक्रवार को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34 वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवाओं से शहीद रणधीर वर्मा की शहादत से प्रेरणा लेने का अनुरोध करते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवा शहीद का बलिदान यह बताता है कि हमें अपने कर्तव्य समर्पण के प्रति हमेशा अडिग रहना है।

गंगवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शहीद रणधीर वर्मा ने न सिर्फ खालिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लिया बल्कि उन्हें मार भी गिराया, अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने जो कार्य किया उसे हमेशा याद रखा जायेगा। राज्यपाल ने बताया कि वे 1989 में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे, प्रो. रीता वर्मा के साथ थे। जब वे शहीद वर्मा की शहादत का जिक्र करतीं थीं और आज आकर जो समझा इससे समझ में आता है कि लोग देश के लिए कुर्बानी किस ढंग से करते हैं। इसे हमें समझना चाहिए।

गंगवार ने कहा कि झारखंड में कुर्बानियों का इतिहास जब देखते हैं तो यह समझ आता है कि बहुत पहले से झारखंड के नौजवान देश के लिए कुर्बानी देते आए हैं। गंगवार ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करने से पहले शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद की धर्मपत्नी प्रो. रीता वर्मा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद ढुल्लु महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह, धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों ने भजन प्रस्तुति से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!