Edited By Harman, Updated: 19 Aug, 2025 12:18 PM

मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में 21 अगस्त से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। बारिश (Rainfall in Jharkhand) के साथ-साथ बिजली गिरने (Lightning Alert) और तेज हवाओं (Strong Winds) की संभावना है। विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान लोगों के...
Jharkhand Rain Alert: मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में 21 अगस्त से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। बारिश (Rainfall in Jharkhand) के साथ-साथ बिजली गिरने (Lightning Alert) और तेज हवाओं (Strong Winds) की संभावना है। विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान लोगों के एहतियात बरतने की सलाह दी है।
इन जिलों में IMD ने जारी किया Yellow Alert
आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश की संभावना है। बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘राज्य के पूर्वोत्तर और मध्य भागों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में यह 23 अगस्त तक जारी रह सकती है।''
बता दें कि झारखंड में एक जून से 17 अगस्त के बीच 29 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान राज्य में सामान्य 678.3 मिलीमीटर की तुलना में 878.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 80 प्रतिशत अतिरिक्त वर्षा दर्ज की गई, उसके बाद सरायकेला-खरसावां में 66 प्रतिशत और रांची में 55 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई।