Edited By Khushi, Updated: 15 Aug, 2025 01:38 PM

रांची: सूर्या हांसदा की कथित मुठभेड़ में मौत को लेकर बढ़ते हंगामे के बीच झारखंड सीआईडी ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हांसदा कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसने कई राजनीतिक दलों के टिकट पर विधानसभा चुनाव...
रांची: सूर्या हांसदा की कथित मुठभेड़ में मौत को लेकर बढ़ते हंगामे के बीच झारखंड सीआईडी ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हांसदा कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसने कई राजनीतिक दलों के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
कमलडोर हिल्स के निकट एक 'मुठभेड़' में हांसदा की मौत ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है तथा कई नेताओं और विधायकों ने इस घटना को संदिग्ध बताया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसे "हत्या" करार दिया है। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार के अनुसार, हांसदा को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था और उसे छिपे हुए हथियार बरामद करने के लिए राहदबदिया पहाड़ियों पर ले जाया जा रहा था।
कुमार के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान उसने कथित तौर पर पुलिस से एक इंसास राइफल छीन ली और भागने की कोशिश में गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें हांसदा की मौत हो गई।