Edited By Khushi, Updated: 06 Mar, 2025 12:47 PM

Hemant Govt Gift: स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू यानी कि मल्टी पर्पस वर्कर के लिए खुशखबरी है। हेमंत सरकार ने इस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में 5 हजार रुपये की वृद्धि की है।
Hemant Govt Gift: स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू यानी कि मल्टी पर्पस वर्कर के लिए खुशखबरी है। हेमंत सरकार ने इस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में 5 हजार रुपये की वृद्धि की है।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मियों को 26,000 रुपये की जगह 30,100 और 30,300 मानदेय मिलेगा। इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घोषणा होली और रमजान की खुशी दोगुनी कर देगी। सभी कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह वेतन वृद्धि नहीं बल्कि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है। वहीं, एमपीडब्ल्यू कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी और सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे थे। हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। सरकार के इस निर्णय से हमें निरंतर बेहतर काम करने का उत्साह मिलेगा।
दरअसल, स्वास्थ्य निदेशालय ने बीते साल 27 सितंबर 2024 को मानदेय में 5,000 रुपये बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका लाभ एक सितंबर 2024 की तिथि से ही मिलेगा। ऐसे में इन स्वास्थ्य कर्मियों को एरियर का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य आवासीय बोर्ड के कर्मियों के डीए (DA Hike) में बढ़ोतरी करने का भी निर्णय लिया। इन कर्मियों के कुल 3 फीसदी (jharkhand govt DA hike) बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर सहमति मिल चुकी है।