Edited By Khushi, Updated: 17 Jul, 2025 11:15 AM

Jharkhand News: झारखंड के रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्ज के दबाव से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच में...
Jharkhand News: झारखंड के रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्ज के दबाव से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के करमटोली अन्नपूर्णा चौक स्थित संधू लॉज का है। बताया जा रहा है कि यहां कर्ज के दबाव से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने मरने से पहले 3 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि युवक ने ऐप से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे चुका भी दिया था। इसके बावजूद कथित एजेंट उसे लगातार व्हाट्सऐप कॉल कर पैसे की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देता था।
युवक ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा, “मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।