Edited By Harman, Updated: 03 Sep, 2025 02:37 PM

झारखंड के खूंटी में मंगलवार रात हाथियों का तांडव देखने को मिला जहां एक किसान को कुचल कर मार डाला। घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है।
Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में मंगलवार रात हाथियों का तांडव देखने को मिला जहां एक किसान को कुचल कर मार डाला। घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खूंटी जिले के बोंगतेल गांव की है। मृतक की पहचान गांव के 32 वर्षीय कृष्णा सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती मंगलवार रात बोंगतेल गांव में जंगली हाथी घुस आये थे। वहीं फसलों का कोई नुक्सान न हो तो ग्रामीण उन्हें भगाने लगे। तभी हाथियों को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने कृष्णा के ऊपर हमला कर दिया। हाथी के हमले से कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा सिंह की पत्नी और तीन बच्चे हैं। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।