"झारखंड में नगड़ी का आंदोलन सरकार की असली सोच को उजागर कर रहा", चंपई सोरेन का हमला

Edited By Khushi, Updated: 25 Aug, 2025 10:57 AM

nagadi movement in jharkhand is exposing the real thinking

रांची: झारखंड के नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण कार्य में प्रस्तावित जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। सोरेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सरकार जिस तानाशाही रवैया अपनाकर जिस नीति के साथ खेती...

रांची: झारखंड के नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण कार्य में प्रस्तावित जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। सोरेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सरकार जिस तानाशाही रवैया अपनाकर जिस नीति के साथ खेती योग्य जमीन छीनना चाहती है, उसका विरोध सिर्फ आज तक सीमित नहीं रहेगा।

सोरेन ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक आदिवासी मूलवासियों की खेती योग्य जमीन उन्हें वापस नहीं मिल जाती। सोरेन ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत विश्व आदिवासी दिवस पर की गई थी। उसी दिन तय हुआ था कि नगड़ी की उपजाऊ जमीन पर हल जोतकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तमाम सख्ती और बाधाओं के बावजूद ग्रामीण और किसान-आदिवासी एकजुट बने रहे और संघर्ष जारी है।

सोरेन ने कहा कि नगड़ी का आंदोलन सरकार की असली सोच को उजागर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ने और उनकी पहचान खत्म करने की साजिश रच रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी एक दिन का नहीं बल्कि लंबी लड़ाई है। किसानों और आदिवासियों की जमीन बचाने की जंग में भाजपा उनके साथ है और सरकार को पीछे हटने पर मजबूर करना ही इसका लक्ष्य है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!