Edited By Harman, Updated: 07 Feb, 2025 02:34 PM
झारखंड हाइकोर्ट ( Jharkhand High Court) में गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन ( Code of Conduct) मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant) की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में मामले की सुनवाई की गई...
रांची: झारखंड हाइकोर्ट ( Jharkhand High Court) में गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन ( Code of Conduct) मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant) की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में मामले की सुनवाई की गई है। इस दौरान राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। वहीं अदालत द्वारा राज्य सरकार की इस मांग को मंजूरी दे दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 हफ्ते बाद होगी।
10 साल पहले हुआ था मामला दर्ज
झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के खिलाफ किसी भी तरह की कठोर कार्रवाई पर रोक का आदेश बरकरार रखा है। बता दें कि 10 साल पहले यानि 2014 में सीएम हेमंत अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन पर आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था जबकि मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया था। फिर भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले को लेकर CM Hemant ने HC में क्रिमिनल रिट दाखिल की
वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल की है। दायर याचिका में उन्होंने अदालत से यह गुहार लगाई है कि पश्चिम सिंहभूम की निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और साथ ही चाईबासा जिले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किया जाये।