Edited By Harman, Updated: 04 Aug, 2025 10:24 AM

झारखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 4 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। पलामू प्रमंडल के चार जिलों हजारीबाग, कोडरमा, चतरा आदि में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा धनबाद, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, देवघर, और गिरिडीह में भी बारिश की संभावना है। वहीं भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और वज्रपात की भी आशंका जताई है।
जनता और किसानों के लिए Advisory जारी
मौसम विभाग ने आम जनता को वज्रपात और बारिश के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है। खराब मौसम के दौरान खुले में जाने से बचें, खासकर पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले मैदानों से दूर रहें। किसान, दिहाड़ी मजदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधानी बरतें। जानकारी हो कि 17 जून से 1 अगस्त तक पूरे झारखंड में 770.7 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि रांची में इस बार 993.8 मिमी बारिश हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में हजारीबाग में सबसे अधिक 78.4 बारिश हुई जबकि पाकुड़ में सबसे कम 33.6 मिमी बारिश हुई है।