Edited By Khushi, Updated: 31 Aug, 2024 10:55 AM
चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रामदास सोरेन ने चंपई सोरेन पर जमकर हमला बोला है।
रांची: चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रामदास सोरेन ने चंपई सोरेन पर जमकर हमला बोला है।
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इससे जेएमएम को झारखंड विधानसभा चुनाव में खासकर कोल्हान में कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ एक भी विधायक एक भी पदाधिकारी नहीं है। रामदास सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हम लोग सभी 14 सीटें कोल्हान में जीतेंगे और राज्य में ज्यादातर आदिवासी सीट भी हम जीतेंगे। रामदास सोरेन ने कहा कि कोल्हाण में हमारा सांसद जेएमएम की जोबा मांझी हैं, दीपक बिरुआ वहां से हमारी पार्टी के हैं और सरकार में मंत्री हैं, अब मैं भी मंत्री बन गया। सोरेन ने कहा कि वहां के आदिवासी देख रहे हैं कि हेमंत ने उनके लिए कितना काम किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा से मधु कोड़ा, अर्जुन मुंडा, सीता सोरेन और अब चंपाई को भी बीजेपी यही बोलकर ले गई कि आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन लोगों का आज बीजेपी में क्या हाल है देख लीजिए।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने बीते शुक्रवार को झारखंड के मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, चंपई सोरेन ने अपने बेटे के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।