CM हेमंत सोरेन ने 81 पोंड का केक काटकर पिता शिबू सोरेन का मनाया 81वां जन्मदिन। Shibu Soren Birthday Celebration

Edited By Harman, Updated: 11 Jan, 2025 05:53 PM

cm hemant celebrated shibu soren birthday 81 pound cake cut on birthday

आज यानी 11 जनवरी को दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन है। वहीं,इस अवसर पर 81 पाउंड का केक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा काटा गया। इस अवसर पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "इस राज्य के लिए आज का दिन बहुत...

Shibu Soren Birthday Celebration: आज यानी 11 जनवरी को दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन है। वहीं,इस अवसर पर 81 पाउंड का केक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा काटा गया। इस दौरान उनके साथ विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, प्रवक्ता मनोज पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "इस राज्य के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज राज्य के निर्माता और आंदोलनकारी आदरणीय शिबू सोरेन का जन्म दिवस है... शिबू सोरेन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और हम उनके सिपाही हैं... हम सभी मिलकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और ढ़ेरों बधाइयां देते हैं। आप देख रहे हैं कि बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का खुशी इजहार कर रहे हैं और हम सब लोग उसमें शरीक हैं।"

वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाने के लिए आज सुबह से ही उनके मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर आम और खास लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से मुलाकात की। इधर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!