Edited By Khushi, Updated: 21 Aug, 2024 11:03 AM
बीते मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान 23 अगस्त को होने वाली युवा आक्रोश रैली पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि इस सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश की सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और उसका हिसाब किताब मांगेंगे।
रांची: बीते मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान 23 अगस्त को होने वाली युवा आक्रोश रैली पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि इस सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश की सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और उसका हिसाब किताब मांगेंगे। जिस तरह से जेपीएससी जेएसीसी में घोटाला हो रहा है, छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं इसका हिसाब किताब लिया जाएगा।
चंपई सोरेन और लोबिन हेंब्रम के मामले पर बाउरी ने कहा कि बीजेपी सभी के लिए दरवाजे और खिड़की खोलकर बैठी हुई है जो आना चाहता है कोई दिक्कत नहीं है। जनता के सहयोग से आदिवासी मूलवासी विरोधी हेमंत सरकार को हटाने के लिए भाजपा संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सीएम लगातार मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि विधायकों को सब्जी वाला खरीद रहा था किसने आरोप लगाया था। किसने अपने सत्ता पक्ष के विधायकों को जेल में डलवाया था और यदि वह विधायक भ्रष्ट है तो फिर मंत्री बनाकर सम्मानित क्यों किया? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में आदिवासी मूलवासी की हत्या करवा रही। उन्होंने पत्रकारों द्वारा चम्पई सोरेन को लेकर पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रवाद और पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को स्वीकार कर पार्टी में आने वाले के लिए भाजपा का दरवाजा खिड़की सदैव खुला है।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद समीर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक भानु प्रताप शाही, अनंत ओझा, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह शामिल हुए।