Edited By Khushi, Updated: 04 Dec, 2025 01:06 PM

Jharkhand News: झारखंड के रांची से हैवानियत की घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने नाना पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। वहीं, युवती ने नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Jharkhand News: झारखंड के रांची से हैवानियत की घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने नाना पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। वहीं, युवती ने नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के पीपी कंपाउंड क्षेत्र का है। युवती 18 साल की है। युवती ने बताया कि जब वह 15 वर्ष की थी तब से नाना उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं। युवती ने बताया कि इस बारे में अपनी मां को बताया, लेकिन मां ने उसे डांट लगाई और पिता को कुछ न बताने की सलाह दी। युवती ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी विवाद के कारण उसकी मां उसे और उसके भाई को छोड़कर अकेले रहती है।
युवती ने बताया कि उसने नाना के बारे में पिता से भी कहा, लेकिन उन्होंने पूछा कि उसने पहले क्यों नहीं बताया और मुझे पढ़ाई के लिए गर्ल्स होस्टल में भेज दिया। पीड़िता का कहना है कि गर्ल्स हास्टल में रहकर भी मुझे बार-बार नाना की वही बात सता रही है। मेरे दिमाग में वही बात घूम रही है जिस वजह से मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी। युवती ने पुलिस के पास नाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।