Edited By Khushi, Updated: 05 Jul, 2025 05:14 PM

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा एवं चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने नवनियुक्त जिला प्रवक्ताओं के साथ जूम मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने जिला प्रवक्ताओं से उनके जिले के मीडिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की।
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा एवं चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने नवनियुक्त जिला प्रवक्ताओं के साथ जूम मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने जिला प्रवक्ताओं से उनके जिले के मीडिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने विशेष दिशा -निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शिविर जल्द ही आयोजित किया जाएगा तथा एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोगों को संगठन और सरकार के संबंध में पक्ष रखने और विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मक खबरों पर अपना पक्ष मजबूती से रखने के बारे में बताया गया।
नेताद्वय ने कहा कि संगठन द्वारा संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों और सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराना ही हमारा दायित्व है और यह मीडिया के विभिन्न माध्यमों से संभव है। विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब भी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंच कर उसका सामना किया जा सकता है।