Edited By Khushi, Updated: 14 Apr, 2025 01:03 PM

Deoghar News: झारखंड के देवघर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 1 मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Deoghar News: झारखंड के देवघर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 1 मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि 2 मासूम बच्चियां सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, घटना में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए हैं।
आनन-फानन में दोनों बच्चियों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 9 वर्षीय पायल को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है। वहीं, पायल की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।