Edited By Khushi, Updated: 06 Aug, 2025 11:23 AM

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 26 वें दिन यानी बीते मंगलवार को लगभग 1.74 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की।
दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 26 वें दिन यानी बीते मंगलवार को लगभग 1.74 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की।
सावन के अंतिम मंगलवार को बाबा बासुकीनाथ का दरबार और पूरा परिसर केसरिया रंगों के साथ भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया। श्रावणी मेला के समापन के तिथि ज्यों -ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे ही फौजदारी बाबा का दरबार 'हर हर महादेव' और 'बोल बम' के गगनभेदी नारों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा है। श्रद्धालुओं की कतारें भक्ति की लय में है। अरघा के माध्यम से जलार्पण करते हुए हर भक्त शिवत्व की अनुभूति करते दिखे। बीते मंगलवार को बासुकीनाथ धाम न केवल एक तीर्थ बन गया, बल्कि यह भी दर्शाया कि जब शासन और श्रद्धा मिलकर चलते हैं, तो व्यवस्था भी भक्ति में बदल जाती है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन, समर्पण और सेवा का जीवंत उदाहरण बना। जैसे शिव सृष्टि के केंद्र हैं, वैसे ही यह आयोजन व्यवस्था और आस्था के संतुलन का भी केंद्र है।
बासुकीनाथ धाम मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला के 26 वें दिन मंगलवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में सामान्य रूट से 1,54,555, जलार्पण काउंटर से 15,401 और शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत 4150 सहित कुल 1,74,106 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम के तहत 12.45लाख, अन्य स्रोतों से 3,15,451 और गोलक से 53,210 रुपए नकद राशि प्राप्त हुए।