Edited By Khushi, Updated: 24 Aug, 2025 10:52 AM

Jharkhand News: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बिहार की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Jharkhand News: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बिहार की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
"तेजस्वी यादव ही बिहार का भविष्य हैं"
बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान डॉ. अंसारी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ही बिहार का भविष्य हैं और अंसारी समाज का एक भी वोट अब बंटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना हमारा संकल्प है और इसी उद्देश्य से मैं बिहार में सक्रिय हूं।
"बिहार में परिवर्तन तय, जनता ने मन बना लिया है"
डॉ. अंसारी ने बताया कि अविभाजित बिहार में उनके पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच मजबूत सामाजिक और राजनीतिक समीकरण रहा है, जिसने राज्य में भाईचारे और एकता को बढ़ावा दिया था। अब उसी विरासत को आगे बढ़ाने का समय है। उन्होंने बिहार के अंसारी समाज से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार झारखंड में कांग्रेस ने 28% अंसारी समाज को सम्मान दिया है, उसी तरह बिहार में भी 26% अंसारी समाज की अहम भूमिका है। डॉ. अंसारी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन तय है। जनता ने मन बना लिया है। महागठबंधन की सरकार राहुल गांधी जी की मेहनत और तेजस्वी यादव जी की लगन से बनेगी, जो भाईचारे, समानता और विकास की नई इबारत लिखेगी।