Edited By Khushi, Updated: 16 Dec, 2024 02:49 PM
डुमरी के एन एच-19 रांगामाटी के समीप 2 अलग-अलग जगह सड़क हादसा हो गया है जिसमें 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं।
गिरिडीह: डुमरी के एन एच-19 रांगामाटी के समीप 2 अलग-अलग जगह सड़क हादसा हो गया है जिसमें 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं।
घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है है कि पहली घटना एक तेज रफ्तार बोलेरो रॉन्ग साइड से हाईवे पर आ गई जिससे सामने से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और पलट गया जबकि तेज रफ्तार बोलेरो भी डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और सभी लोग घटना के बाद फरार हो गए।
वहीं, दूसरी घटना रांगामाटी के समीप हुई जहां एक तेज रफ्तार हुंडई औरा कार ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कार ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जबकि 2 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीं घटना के बाद पुलिस शव सहित दोनों घटनाओं में शामिल वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है। इधर, मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने गिरिडीह भेज दिया है और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है।