रात को सो रहे थे घर के लोग, तभी आ गया जहरीला सांप, फिर...

Edited By Khushi, Updated: 11 Jul, 2025 04:39 PM

the people of the house were sleeping at night then a poisonous

पलामू: झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने से 3 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नरसिंहपुर पथरा गांव में गुरुवार की रात सांप के डसने से प्रेम प्रसाद चौरसिया के दो पुत्र देव प्रसाद चौरसिया (10) तथा...

पलामू: झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने से 3 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नरसिंहपुर पथरा गांव में गुरुवार की रात सांप के डसने से प्रेम प्रसाद चौरसिया के दो पुत्र देव प्रसाद चौरसिया (10) तथा अर्जुन कुमार चौरसिया (08) की मौत हो गयी।

प्रेम प्रसाद का इलाज चल रहा है। तीनों को सांप ने उस समय डसा जब वे सो रहे थे। बेहोशी की हालत में तीनों को इलाज के लिए पहले एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सतबरवा के तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गयी। दोनों नाबालिग बच्चे डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार हैं।

सूत्रों ने बताया कि बसडीहा गांव में भिखारी भुइयां और उसकी पत्नी शकुंतला देवी को सांप ने डंस लिया। इस घटना में शकुंतला देवी की मौत हो गयी, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!