Edited By Khushi, Updated: 06 Dec, 2025 02:12 PM

Ranchi News: झारखंड में चोर बेखौफ हो गए हैं। यहां चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन कोई न कोई चोरी की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है जहां चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया।
Ranchi News: झारखंड में चोर बेखौफ हो गए हैं। यहां चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन कोई न कोई चोरी की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है जहां चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया।
चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया
मामला जिले के पंडरा बाजार समिति का है। यहां चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया और दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में सेंधमारी कर नगद, सामान, लैपटॉप और महत्वपूर्ण कागजात चुराकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंडरा बाजार समिति के बनहौरा रोड स्थित दुकान संख्या एन-24, एन-25 और एन-27 में एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने तीनों दुकानों में दीवार तोड़कर प्रवेश किया और कैश, कीमती सामान, लैपटॉप और कई अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिए।
चोरी किए गए सामानों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। दुकानदारों को इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिली, जब वे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो देखा कि कई सामान बिखरा पड़ा है और जरूरी कागजात वाला लैपटॉप वहां पर मौजूद नहीं है। उनका कहना है कि सामान और नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण कागजात चोरी होने से उनका बड़ा नुकसान हुआ है।