सभी सरकारी स्कूलों में नया टाइम-टेबल लागू, प्रार्थना में राज्य गीत और छुट्टी के पहले राष्ट्रगान अनिवार्य

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2025 11:33 AM

new timetable has been implemented in all government schools

Schools New Timetable: माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सज्जन आर की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई अधिसूचना के अनुसार अब बिहार के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह टाइमिंग राज्यभर में एक समान होगी।

Schools New Timetable: नई सरकार के गठन के बाद बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। विभाग ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक सभी सरकारी स्कूलों में नया मॉडल टाइम-टेबल (School New Time Table) लागू कर दिया है। खास बात यह है कि यह नियम सभी संस्कृत स्कूलों और मदरसों पर भी लागू होंगे। |

स्कूल का नया समय: सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक 

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सज्जन आर की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई अधिसूचना के अनुसार अब बिहार के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह टाइमिंग राज्यभर में एक समान होगी।

प्रार्थना सभा अनिवार्य, होगा बिहार गीत का गायन 

9:30 से 10:00 बजे तक सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा होगी। इस दौरान बिहार गीत का गायन अनिवार्य रहेगा। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। 

कक्षा संचालन का पूरा टाइम-टेबल  

शिक्षा विभाग ने पढ़ाई को सुव्यवस्थित करने के लिए 40-40 मिनट की 8 घंटियां तय की हैं:
 

समय     घंटी
 10:00 – 10:40  पहली घंटी
 10:40 – 11:20  दूसरी घंटी
 11:20 – 12:00   तीसरी घंटी
 12:00 – 12:40  लंच
 12:40 – 1:20  चौथी घंटी
 1:20 – 2:00  पाँचवीं घंटी
 2:00 – 2:40  छठी घंटी
 2:40 – 3:20   सातवीं घंटी
 3:20 – 4:00  आठवीं घंटी 


छुट्टी के समय राष्ट्रगान अनिवार्य ।। Schools New Time Table 

शाम 4 बजे छुट्टी के समय सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम हर दिन बिना किसी अपवाद के लागू रहेगा। इस फैसले का उद्देश्य स्कूल शिक्षा में अनुशासन और एकरूपता लाना, बच्चों की पढ़ाई का समय बढ़ाना, संस्कार और राष्ट्रीय गीतों का महत्व बढ़ाना. सुबह की घंटी मिस होने की समस्या खत्म करना है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!