Edited By Khushi, Updated: 03 Jan, 2025 04:35 PM
सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सात बहनी जुलुमताड़ स्थित साईं कल्पना अपार्टमेंट में चोरों ने बीती रात 5 फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी बीते गुरुवार सुबह हुई, जब स्थानीय लोगों ने ताले टूटे देखे। मौके पर...
सरायकेला: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सात बहनी जुलुमताड़ स्थित साईं कल्पना अपार्टमेंट में चोरों ने बीती रात 5 फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी बीते गुरुवार सुबह हुई, जब स्थानीय लोगों ने ताले टूटे देखे। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपार्टमेंट के सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, जिन फ्लैटों में चोरी हुई, उनके निवासी बाहर गए हुए थे। कुछ फ्लैट महीनों से बंद थे, जबकि कुछ 10 दिनों से खाली थे। जिन फ्लैटों में चोरी हुई है उनमें A ब्लॉक 1st फ्लोर में उमाशंकर प्रसाद के फ्लैट, 5th फ्लोर में डॉ. एन. के. यादव के घर, B ब्लॉक में प्रशांत कुमार और अशोक चौधरी के घर तथा C ब्लॉक में राजीव रंजन सिंह के फ्लैट में चोरी की घटना हुई है। घटना से स्पष्ट है कि चोरों ने कई दिनों तक बंद फ्लैटों की रेकी की थी और मौके का फायदा उठाकर ताले तोड़े और घरों को खंगाल दिया।
वहीं, चोरी कितने की हुई है, यह फ्लैट मालिकों के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी लाखों में हो सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। फ्लैट निवासियों को जल्द से जल्द लौटने को कहा गया है ताकि चोरी के सामान की सूची तैयार की जा सके। चोरी की घटना से अपार्टमेंट के निवासियों में भय का माहौल है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।