"हेमंत सरकार का यह है आखिरी सत्र...अब इनकी विदाई तय", अमर कुमार बाउरी का हमला

Edited By Khushi, Updated: 08 Jul, 2024 12:01 PM

this is the last session of hemant sarkar  now his departure

झारखंड विधानसभा के आज यानी 8 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बीते रविवार को विधायक दल की बैठक हुई।

रांची: झारखंड विधानसभा के आज यानी 8 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बीते रविवार को विधायक दल की बैठक हुई।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सिपी सिंह, नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही अमित मंडल अपर्णा सेन गुप्ता सहित अन्य विधायक मौजूद थे। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार का आखरी सत्र है और अब इनकी विदाई तय है।

अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सभी को मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर के बहुमत साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस विशेष सत्र में विपक्ष को बोलने का मौका दे ताकि विपक्ष बताएगा कि कहां पर यह सरकार फेल हुई है और धोखा दे कर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि 2019 में लोगों को ठग कर यह सरकार बनी थीं, इस ठगबंधन की सरकार की विदाई तय है। ये सरकार युवाओं को, अनुबंध कर्मियों को ठग के सरकार बनी थीं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!